बेंगलुरु के बैयप्पनहल्ली में स्थित सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जायेगा , रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा ने जल्द ही भारत के पहले केंद्रीकृत वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल पर आयोजित निरीक्षण के बाद इसकी पुष्टि की ।
शर्मा ने कहा –

“हमने उद्घाटन के लिए योजना बनाई है और प्रधान मंत्री कार्यालय से तारीख का इंतजार कर रहे हैं। बहुत जल्द टर्मिनल चालू हो जाएगा। परिचालन शुरू होने के बाद टर्मिनल को 32 जोड़ी ट्रेनों को संभालने की उम्मीद है।

4,200 वर्गमीटर में 314 करोड़ रुपए की लागत से बेंगलुरु में बना सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे टर्मिनल की भव्यता आकर्षित करती है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उद्घाटन के लिए तैयार इस रेलवे टर्मिनल की फोटो ट्विटर पर साझा की है. यह भारत का पहला केंद्रीयकृत वातानुकुलित रेलवे टर्मिनल होगा.

बेंगलुरु में भारत के पहले केंद्रीयकृत वातानुकुलित रेलवे टर्मिनल का उद्घाटन के लिए तैयार है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो काफी आकर्षक लग रहे हैं. भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु शहर के बैयप्पनहल्ली क्षेत्र में स्थित यह रेलवे टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और हवाई अड्डे जैसी झलक पेश करती है.

हवाईअड्डे की तर्ज पर किया गया डिजाइन
सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल को बेंगलुरु हवाई अड्डे की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. इसमें एक ऊपरी श्रेणी का प्रतीक्षालय, एक डिजिटल यात्री सूचना प्रणाली के साथ एक वीआईपी लाउंज और भव्य फूडकोर्ट बनाया गया है. इसमें 4 लाख लीटर क्षमता का अपना जल पुनर्चक्रण संयंत्र भी होगा. विशाल पार्किंग क्षेत्र में 250 कार, 900 दोपहिया, 50 ऑटोरिक्शा, पांच बीएमटीसी बसें और 20 टैक्सी पार्क किया जा सकता है.