केंद्र सरकार द्वारा कपड़े पर 1 जनवरी से 5 की जगह 12% जीएसटी लागू किए जाने का विरोध इंदौर में विरोध किया जा रहा है। यहां कपड़ा व्यापारी अब थाली, लोटा, शंख, घंटी आदि बजाकर विरोध जताएंगे। इसके अलावा 21 दिसंबर से 3 दिन तक रात को 20 मिनट तक दुकानों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट भी करेंगे। इससे पहले व्यापारी थाली बजाकर, डमी को काले कपड़े पहनाकर, मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जता चुके हैं।

जीएसटी संघर्ष समिति के प्रचार संयोजक अरुण बाकलीवाल, श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हंसराज जैन के मुताबिक समिति की ओर से विरोध की रूपरेखा तैयार की है। इसमें प्रदेश में एक साथ, एक समय पर 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक 20-20 मिनट के व्यापारी दुकानों के सामने बाहर खड़े होकर थाली, लोटा, घंटी, आदि बजाएंगे। साथ ही, दुकानों की लाइटें 20 मिनट के लिए यानी शाम 7 बजे से शाम 7.20 बजे तक बंद रखेंगे।