रायपुर: 1 अप्रैल को प्रदेश में 25 कोरोना मरीजों की जान गई। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 3 हफ्तों में नए केस तेजी से बढ़े हैं। 27 मार्च को 3162, 30 मार्च को 3108, 31 मार्च को 4563 और 1 अप्रैल को रिकॉर्ड 4617 केस सामने आए हैं। पिछले साल सबसे ज्यादा 3896 केस 26 सितंबर को सामने आए थे। राज्य में कोरोना का नया वैरिएंट भी मिला है। N-440 नाम के इस वैरिएंट के प्रभाव का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉकडाउन

दुर्ग: जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण जिले में लॉकडाउन का निर्णय लिया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आम नागरिकों से अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने यह बहुत जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरुरी है। पूर्व में जिले में लॉक डाउन लगाए गए थे और जन सहयोग से कोरोना की पहली लहर को रोक पाने में सफलता मिली थी। इस बार भी कोविड संकट के दौर में धैर्य की जरूरत है ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें। पिछली बार की तरह हमने लॉक डाउन में सम्पूर्ण संयम का परिचय दिया तो कोविड की गंभीरता से पूरी तरह से बच सकेंगे। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से नजदीकी टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीका लगवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण उभरते ही टेस्ट कराएं। साथ ही पॉजिटिव आने पर चिकित्सक की सलाह पर कार्य करें। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने पर भी टेस्ट कराएं। पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन का पूरा ध्यान रखें।

कलेक्टर ने कहा है कि जिले के समक्ष यह कठिन परिस्थिति है। यदि इस समय पूरे संयम और दृढ़ता से इस परिस्थिति का मुकाबला किया तो निश्चय ही हम अपने परिवारजनों और प्रियजनों को इस विपदा से सुरक्षित रख सकेंगे।

रिव्यू के बाद और जिलों में भी लगाया जा सकता है लॉकडाउन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित जिलों के रिव्यू के बाद लॉकडाउन पर फैसला लें। माना जा रहा है कि कई और जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुटि्टयां निरस्त कर दी गई हैं। राज्य में हर दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा।

राज्य सरकार की दिशा-निर्देशों के तहत कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के अंतर्गत पांच साप्ताहिक बाजारों को तत्काल प्रभार से बंद किया गया है।

रायपुर,  आयुक्त नगर निगम रिसाली द्वारा एक अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि रिसाली क्षेत्र में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण साप्ताहिक बाजारों में आम नागरिकों द्वारा बहुतायत में खरीदी के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है। आम नागरिकों एवं व्यापारियों को बार-बार समझाईश के बावजूद भी उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए नगर निगम क्षेत्र रिसाली के पांच बाजारों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है। इनमें मंगल बाजार मरोदा प्रत्येक मंगलवार, स्टेशन मरोदा सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवं रविवार, शनिचरी बाजार रूंआबांधा प्रत्येक शनिवार, रिसाली प्रत्येक रविवार और डूण्डेरा सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं गुरूवार शामिल है।