छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक का अतिरिक्त प्रभार अशोक चतुर्वेदी से वापस ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी से शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। इस बाबत सरकार की ओर से पत्र भी जारी किया गया है। अशोक चतुर्वेदी की तैनाती के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने मोर्चा खोेल दिया था। इसकी शिकायत सोनिया गांधी से भी की गई थी। विधायकों ने आरोप लगाया था कि भ्रष्‍टाचार के मामले में चतुर्वेदी लिप्‍त रहे हैं, इसलिए इन्‍हें इस पद से हटाया जाए।

छत्तीसगढ़ में पाठ्य पुस्तक निगम (पापुनि) के एमडी रहे अशोक चतुर्वेदी को अतिरिक्‍त पदभार सौंपे जाने का रायपुर की धरसींवा विधानसभा सीट से विधायक अनिता शर्मा ने विरोध किया था। इनके बाद सात अन्‍य विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा दी थी। बता दें कि चतुर्वेदी अभी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे पहले आजीविका मिशन के संचालक कुमार लाल चौहान थे।