गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली है । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी की जनभागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों से समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीकाकरण लगवाए जाने के लिए अपील करने कहा है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला कलेक्टर नम्रता गांधी ने बताया कि जिले में वर्तमान समय में 315 एक्टिव मामले हैं। वैक्सिीनेशन की जानकारी देते हुए कलेक्टर गांधी ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में 82000 की संख्या है और जिले में 85600 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है जबकि अभी तक 35 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य 3600 के एवज में लगभग 6000 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। नम्रता गांधी ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने जिला प्रशासन हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए समाज के सभी जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए सभी को मिलकर कार्य करने कहा है । उन्होंने सभी समाज प्रमुखों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने, ज्यादा से ज्यादा कोविड टीकाकरण कराए जाने, समाज के लोगों को भीड़ एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों से बचने और ऐसे कार्यक्रम ना करने, शादी ब्याह जैसे पूर्व नियोजित पारिवारिक कार्यक्रमों में कम से कम लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न करने, क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था में सहयोग करने, जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन, राशन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि का सहयोग करने, सहित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करने कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरवाही विधायक श्री के. के ध्रुव, अन्य जनप्रतिनिधि, गोंड समाज प्रमुख, कंवर समाज प्रमुख, बैगा समाज प्रमुख, कुम्हार समाज प्रमुख, पंडो समाज प्रमुख, कोल समाज प्रमुख , ब्राह्मण समाज प्रमुख, गुर्जर समाज प्रमुख, सिंधी समाज प्रमुख, गुप्ता समाज प्रमुख, सिख समाज प्रमुख, जैन समाज प्रमुख, कान्छी समाज प्रमुख, सेन समाज प्रमुख, केशरवानी समाज प्रमुख, ईसाई समाज प्रमुख, महार समाज प्रमुख, अनुसूचित जाति समाज प्रमुख, पाव समाज प्रमुख, मुस्लिम समाज प्रमुख, अहीर समाज प्रमुख, केवट समाज प्रमुख, पनिका समाज प्रमुख, भरिया समाज प्रमुख, उराव समाज प्रमुख, अग्रवाल समाज प्रमुख, सहित अधिकारी गण शामिल हुए ।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर का किया औचक निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही / जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर के लिए अग्रसेन भवन गौरेला और अग्रसेन भवन पेंड्रा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल परिसर के सेनेटोरियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाते हुए तीस बैड बढ़ाएं जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के जांच एवं उपचार की सहायता के लिए ऐसे मरीज जिनके पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं हो उनके लिए अग्रसेन भवन गौरेला और अग्रसेन भवन पेंड्रा को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।