गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उचित ढंग से इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है, जिसका आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने औचक निरीक्षण किया है और इसके साथ ही उन्होंने कोविड कंट्रोल रूम गौरेला का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर के मरीजों और पदस्थ अधिकारियों कर्मचारियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की है। जिले के कोविड केयर सेंटर टीकरकला में कुल 170 बेड की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, साफ-सफाई इत्यादि आधारभूत व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्थित रखे जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्वयं पीपीई किट पहनकर कोविड केयर सेंटर के सभी वार्डो का निरीक्षण करते हुए मरीजों से मिलकर उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उनका हौसला बढ़ाया। इसी प्रकार उन्होंने कोविड केयर सेंटर में पदस्थ डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय सहित अन्य पदस्थ शासकीय सेवकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में स्टाफ की कमी होने पर स्टाफ बढ़ाते हुए मानव संसाधन की किसी भी प्रकार से कमी ना किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसबल इत्यादि के बैठने लिए छायादार व्यवस्था इत्यादि किए जाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या विगत दिवस तक लगभग 2103 है । जिले में विगत दिवस तक 1527 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं । अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 73 है तथा होम आइसोलेशन की संख्या लगभग 485 है। जिले में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के पास 50 ऑक्सिजनेटेड बेडस है तथा 250 सामान्य कोविड-19 बेडस हैं। जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत कुल 33 क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है, जिसमें तीनों विकासखंडों के 166 पंचायत शामिल किए गए हैं। जिले एवं अनुभाग स्तर में कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वैक्सीनेशन कंट्रोल रूम, कोरोना टेस्टिंग एंड सेंपलिंग सेंटर, होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम, कोविड केयर सेंटर, काउंसलिंग एवं टेलीमेडिसिन सेंटर, आपातकालीन एंबुलेंस सेवा, क्वॉरेंटाइन इंक्वायरी सेंटर, कोरोना कंट्रोल रूम, कांटेक्ट ट्रेसिंग सेंटर, खाद्य आपूर्ति सेवा केंद्र की स्थापना एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान कोविड केयर सेंटर नोडल अधिकारी डॉक्टर एन. एस. मार्को सहित अन्य स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।