पूरा प्रदेश कोरोना महामारी की चपेट में है कोरोना कर्फ्यू पूरे प्रदेश में लगा हुआ है परन्तु दमोह में आज रविवार को कलेक्टर ने आदेश जारी किये है।

कोरोना का असर अब चुनाव ख़त्म होते ही शुरू हो रहा है।

कलेक्टर ने कहा दमोह में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 19 अप्रैल की रात 10 बजे से कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है। इससे पहले दमोह में चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। इसलिए कोरोना कर्फ्यू लागू नहीं किया गया। 18 अप्रैल को भी चुनावी प्रक्रिया के तहत कार्य चल रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना कर्फ्यू 19 अप्रैल से लागू किया जा रहा है।

बड़ा प्रश्न ये है कि क्या सरकारी सिस्टम अपने फायदे और तौर तरीके से ही कोरोना से निपटना जनता है। आज पूरा देश कोरोना कि लहर कि चपेट में है सरकारी सिस्टम फेल नजर आता है सिर्फ जिम्मेदारों का कथन एक ही है सब कुछ सही है कोई कमी नहीं है परन्तु वही कमियों के अम्बार से लाशो के ढेर लग गए है। विचलित करने वाली तस्वीरें सामने है। सिस्टम लचर अव्यवस्थित है। चुनावी दौर में सब व्यस्त है। परन्तु जनता आज भी पहले की अपेक्षा अधिक लॉक डाउन का पालन बखूबी सीख गयी है। अपवाद हर जगह है। परन्तु आज पूरा देश सिर्फ एक ही मांग कर रहा है अब तो रहम कर भगवन !