ग्वालियर । एमपी में ग्वालियर चंबल इस समय covid -19 की महामारी से लड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने और हरसंभव गरीबों की मदद करने में आगे है।

प्रदेश में ग्वालियर के 10 निजी अस्पतालों के फ्री में कोरोनावायरस महामारी का इलाज करने की घोषणा के बाद अब विधायक प्रवीण पाठक  ने ओडिशा से पांच ऑक्सीजन टैंकर की व्यवस्था करने की सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य कर ग्वालियर चंबल निवासियों के लिए जीवनदायिनी पहल की है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पहल की ट्वीट कर तारीफ की है।

कौन है प्रवीण पाठक 

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा विधायक प्रवीण पाठक पहली बार निर्वाचित होकर आए है। उनकी कार्यप्रणाली सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय पर आधारित है।

अभी हाल ही में क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग  उन्होंने वर्चुअल मीटिंग / ऑनलाइन होने पर विरोध दर्ज कराया था साथ ही सत्ता पक्ष की कार्यप्रणाली को इस महामारी को रोकने में असमर्थ बताया है।

इस कोरोनावायरस संक्रमण के दौर में प्रवीण अपने क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है साथ ही क्षेत्र की जनता के लिए हरसंभव प्रयासरत है।