नई दिल्ली । यात्रियों की कमी के कारण साथ ही covid -19 संक्रमण के कारण रेलवे बोर्ड के अंतर्गत रेलवे मंडल ने अपने अपने जोन की नियमित ट्रेनों को  रद्द कर रही है ।

गाड़ी संख्या 09371 इंदौर-पुरी दिनांक 4 मई 2021 से आगामी आदेश तक एवं गाड़ी संख्या 09372 पुरी- इंदौर दिनांक 6 मई 2021 से आगामी आदेश तक यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रद्द की जा रही है।इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां रद्द रहेगी ।

इसी प्रकार रेलवे बोर्ड ने सभी राजधानी दुरंतो और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए आगामी आदेश तक परिचालन को बंद रखने के आदेश है। 

रायपुर -दक्षिण पूर्व मध्य रेइसी प्रकार लवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ गाड़ियां यात्रियों की कमी कोविड19 के कारण रद्द रहेगी –

(1) गाड़ी संख्या 09239 हापा बिलासपुर 8 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी

(2) गाड़ी संख्या 09240 बिलासपुर हापा 10 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।

(3)गाड़ी संख्या 02441 बिलासपुर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 13 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।

(4) गाड़ी संख्या 02442 नई दिल्ली बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई 2021 से आगामी आदेश तक रद्द रहेगी ।

(5) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल 08,09 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम 08, 09 15, 16 मई 2021 को रद्द रहेगी।

अभी फिलहाल माल गाड़ियों और विशेष सवारी ट्रेनों का परिचालन ही होगा ।