कोरोना के समय जहां एंबुलेंस की किल्लत चल रही है. वहीं शुक्रवार को छपरा बिहार के अमनौर में विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र में दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस खड़ी मिलीं। सभी एंबुलेंसों को ढंका गया था। पूर्व सांसद और जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय मौके पर पहुंचे और मामले में सांसद राजीव प्रताप रूडी और सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा एंबुलेंस माफिया एक किलोमीटर के सात हजार रुपए वसूल रही है. वहीं सांसद फंड से खरीदी गई दर्जनों एंबुलेंस यहां धूल फांक रही हैं. ये जांच का विषय है।
मामले में राजीव प्रताप रूडी ने भी सफाई दी है। उन्होंने आरोपों का खंडन किया और कहा कि जिले में अभी लगभग 80 एंबुलेंस हैं। इनमें से 50 परिचालन में हैं। कई जगहों पर चालकों की उपलब्धता नहीं है. इसके बाद भी सांसद कंट्रोल रूम से एंबुलेंसों को सारण जिले में चलवाया जा रहा था। पप्पू यादव पर हमला बोलते हुए रूडी ने कहा कि वो कोविड के दौरान चालक दें और एंबुलेंस चलवाए।