शराब ऑनलाइन डिलीवरी आज से छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू कर दी है , परन्तु मदिराप्रेमी की ऐसी डिमांड की दो घंटे के अंदर ही पचास हज़ार से ज्यादा आर्डर मिले जिससे सर्वर हालाँकि कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। बुकिंग की साइट https://csmcl.in/ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही ऑप्शन शुरू होगा। ग्राहक को अपना पूरा पता, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर डालना होगा। हालाँकि कुछ देर बाद इसमें सुधार कर लिया गया परन्तु पेज लोडिंग में अभी भी ग्राहकों को समस्या आ रही है।
आपको बता दें राज्य सरकार के आबकारी विभाग द्वारा प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी की जा रही है। शराब की दुकान से 15 किलोमीटर के रेंज के भीतर शराब मंगाई जा सकेगी। इसके लिए 100 रुपए तक डिलीवरी चार्ज देना पड़ सकता है। पेमेंट भी ऑनलाइन होगा।
धमतरी लाॅकडाउन की अवधि में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, परिवहन एवं धारण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पूर्व में प्रचलित डिलीवरी के माध्यम से मदिरा की होम डिलीवरी की व्यवस्था आज से प्रारम्भ करने की अनुमति कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जयप्रकाश मौर्य ने प्रदान की है। आदेश में कहा गया है कि शासन से जारी पत्र के परिपालन में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग काॅर्पोरेशन लिमिटेड धमतरी द्वारा चिन्हित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान से 10 मई से आगामी आदेश तक डिलीवरी बाॅय के माध्यम से मदिरा की आॅनलाइन डिलीवरी सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित करने तथा आवश्यकता पड़ने पर मद्य भाण्डागार धमतरी खोले जा सकेंगे।