हमास के रॉकेट हमले में मारी गईं केरल की सौम्या संतोष का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से उनका शरीर केरल में उनके गृहजिले इडुक्की भेजा जाएगा। कल उनके परिवार तक पार्थिव शरीर पहुंचेगा। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन और इजराइल की उप उच्चायुक्त रॉनी येदिदिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर सौम्या को श्रद्धांजलि दी। सौम्या संतोष (32) हमास के मिसाइल अटैक में मारी गईं थीं। सौम्या अश्केलान शहर में 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थीं। सौम्या पिछले 7 सालों से इजराइल में रह रही थीं। उनका 9 साल का एक बेटा है, जो पति के पास इडुक्की में रहता है। हमले के समय सौम्या अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। भारत में इजराइल के राजदूत रॉन माल्क ने भी मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए सौम्या की मौत की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, सौम्या संतोष के परिवार के प्रति इजराइल की संवेदनाए हैं, हमास के हमले में निर्दोष सौम्या की हो गई। मैं उनके 9 साल के बच्चे के लिए दुखी हूं, जिसने इतनी कम उम्र में अपनी मां को खो दिया। अब उसे मां के साए के बिना ही बड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने 2008 में हुए मुंबई हमले का जिक्र करते हुए इजराइली बच्चे मोशे का जिक्र किया।

सौम्या के परिवार को इजराइल की तरफ से मुआवजा तो दिया ही जाएगा। साथ ही उनका खर्च भी इजराइल उठाएगा।