Tauktae तूफान ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी तबाही का मंजर दिखा दिया है. गुजरात में कई हजारों पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ चुके हैं. अब इस तबाही के बाद एक और चक्रवात तूफान का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस बार खतरा पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए है और तूफान का नाम ‘yaas’ रखा गया है. बता दें कि यह नाम ओमान ने दिया है. 23 मई से 25 मई के बीच सुंदरबन क्षेत्रों में दस्तक देने और संभवतः बांग्लादेश की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि ओमान द्वारा इस चक्रवाती तूफान को “यश” (Yaas) नाम दिया गया है, जिसकी तीव्रता अम्फान (Amphan) के बराबर हो सकती है, जिसने पिछले साल 19 मई को लॉकडाउन के दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों को तबाह कर दिया था।