छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक को थप्पड़ मारने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद आईएएस गौरव कुमार सिंह को छत्तीसगढ़ के नए कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया. वहीं आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है.
से में अब यहां नवनियुक्त कलेक्टर की चर्चा भी तेज हो गयी है. रणवीर शर्मा की जगह पर डीएम बनने वाले गौरव सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
IAS रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है।
साल 2014 में रणबीर शर्मा ने जंगली भालू को गोली मरवा दी थी। तब वो पेंड्रा मरवाही इलाके में SDM थे। जनवरी 2014 में ग्राम भर्रीडांड निवासी युवक भूपेंद्र सिंह लाश मिली थी। जानकारी है कि ये भालू के हमले में मारा गया था। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी। देर रात भालू उसी शव के पास आया और उसे खाने लगा। ग्रामीण वहां से भाग गए मगर इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही कुछ और लोगों पर भालू ने हमला किया था। तब सूचना पर SDM रहे IAS रणबीर शर्मा वहां पहुंचे। साथ में पुलिस भी थी, भालू को जब खदेड़ा नहीं जा सका तो शर्मा के आदेश पर पुलिस ने इंसास राइफल से भालू पर फायरिंग की और वो वहीं मर गया।