जबलपुर में नकली खाद, घी, मसाले के बाद नकली शैंपू बनाने का मामला सामने आया है। यहां के एक होटल में डव, सनसिल्क, क्लीनिक प्लस, हेड एंड सोल्डर और पैंटीन कंपनी का नकली शैंपू बन रहा था। आरोपी दिल्ली से केमिकल मंगाते थे और उसमें नमक, रंग मिलाकर नकली शैंपू तैयार करते थे। इसे ब्रांडेड कंपनियों के खाली डिब्बों में पैक कर देते थे। फिर गली-मोहल्ले में सस्ते में नकली शैंपू को 40% तक डिस्काउंट बेचते थे। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ओमती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कंपनियों के शैंपू बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार की रात नया मोहल्ला में मोहम्मदी गेट के पास संचालित होटल सैफी पैलेस में दबिश दी। पुलिस ने नकली शैंपू बनाते टेढ़ी बगिया इस्लाम नगर आगरा निवासी इम्तियाज अली, सोनू मलिक, शाहगंज आगरा निवासी मोहम्मद आमीन, मोहम्मद जाकिर, टेढ़ी बगिया निवासी अरमान खान, अरफात खान और इकबाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

You missed