राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot), हरि बाबू कंभमपति (Hari Babu Kambhampati), मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai Chhaganbhai Patel) और राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) को अलग-अलग राज्‍यों में राज्‍यपाल नियुक्‍त क‍िया है।

गुजरात भाजपा के नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल होंगे। गोवा के बीजेपी नेता राजेंद्र विश्‍वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्‍यपाल बनाकर भेजा जा रहा है। इसके अलावा कुछ राज्‍यों के गवर्नर्स का ट्रांसफर भी किया गया है।

गुजरात से आने वाले मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्‍य प्रदेश का राज्‍यपाल बनाया गया है। कई बार विधायक और गुजरात सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री रहे पटेल विधानसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।