अनुराग ठाकुर ने आज सूचना और प्रसारण मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले सात वर्षों के दौरान देश को आगे ले जाने का भगीरथी प्रयास किया है और सूचना और प्रसारण मंत्री होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी होगी कि मैं इस मिशन को आगे बढ़ाऊं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, वे उसे पूरा करने का हर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मीडिया के सहयोग के आकांक्षी हैं। चना और प्रसारण सचिव श्री अमित खरे ने मंत्री महोदय का उनके कक्ष में स्वागत किया। विभिन्न मीडिया इकाइयों और प्रसार भारती के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुये श्री ठाकुर ने कहा कि वे एक टीम के रूप में सभी मीडिया प्रमुखों के साथ मिलकर काम करेंगे।

डॉ. लोगनाथन मुरुगन ने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

डॉ. लोगनाथन मुरुगन ने आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री  अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए, डॉ. मुरुगन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उन्हें सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री को अपने मंत्रिमंडल में तमिलनाडु के लोगों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए भी धन्यवाद दिया।