छत्तीसगढ़ में फिर से तीसरी लिस्ट निगम-मंडल और आयोग में राजनैतिक नियुक्तियों के लिए जारी होना बाकी है। इसके लिए बिलासपुर / गौरेला पेंड्रा मरवाही के कांग्रेसी यह पद पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शहर से अब तक 3 अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं। पद पाने के लिए बिलासपुर से कई नेता रायपुर की ओर दौड़ लगा रहे हैं। अपने राजनितिक संपर्कों को खोज रहे है। शुरुआती ढाई साल में 29 निगम-मंडलों में नियुक्तियां हुई थीं। इसके बाद करीब 6 दिन पहले 19 पदों पर और नियुक्तियां की गईं थी।
निगम-मंडल की पहली लिस्ट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर को अपेक्स बैंक में चेयरमैन का पद दिया गया था। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को भी पर्यटन विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है।
अब संगठन से जोगी जाति का मुद्दा उठाने वाले आदिवासी नेता संत कुमार नेताम , कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर समेत दिवंगत पूर्व मंत्री बीआर यादव के बेटे राजू यादव को जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। संत कुमार नेताम गौरेला पेंड्रा मरवाही से सक्रिय कांग्रेसी नेता है जिन्होंने फ़र्ज़ी जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा सबसे पहले उठाकर गौरेला पेंड्रा मरवाही विधानसभा सीट में कांग्रेसी विधायक ध्रुव को बढ़त दिलवाई थी। संभव है की इस बार लिस्ट में मुख्यमंत्री उनको निगम मंडल में स्थान दे।