सुनो खबर/ रायपुर : भारत देश में पंजीकृत समाचार पत्र / पत्रिकाओं का प्रतिवर्ष वार्षिक विवरणी रजिस्ट्रार न्यूज़ पेपर कार्यालय में जमा करना आवश्यक है। जिसकी अंतिम तिथि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की 31 जुलाई है। कोरोना काल में एक माह का अतिरिक्त समय सभी प्रकाशकों को दिया गया है जबकि जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित थी।
आरएनआई , नई दिल्ली (RNI) ने जारी सर्कुलर में कहा है कि सभी प्रकाशक जिन्होंने ऑनलाइन ई फाइलिंग पोर्टल पर जाकर जमा कर दिए है किसी त्रुटिवश जानकारी में संसोधन करना है साथ ही यदि वार्षिक विवरणी वर्ष 2020-2021 अभी तक ऑनलाइन जमा नहीं किया गया है वो बिना किसी अविलम्ब 31 जुलाई 2021 तक जमा कर दे। कार्यालय में ऑफ लाइन हार्ड कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रस्तुत नहीं करने वाले प्रकाशकों पर पेनल्टी रुपये 1000/- प्रति वर्ष विवरणी का प्रावधान है।
कैसे करना है जमा –
प्रकाशकों को रजिस्ट्रेशन नंबर यूजर आई डी के रूप में डालकर साथ ही लिंक https://egov.rni.nic.in/ पर जाकर फाइल भरना पड़ता है। इसमें महत्वपूर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रसार संख्या को प्रस्तुत करना आवश्यक है।