टिकरीपदर से देवड़ा तक पक्की सड़क के निर्माण से यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की राह आसान हुई है। यहां धनपुंजी से तिरिया जाने वाले मार्ग में टिकरीपदर से देवड़ा तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से साढे़ चार किलोमीटर पक्की सड़क पुल-पुलिया सहित बनाई गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 21 जून को आयोजित वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सड़क मार्ग का लोकार्पण किया गया है।
उल्लेखीय है कि छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा की सीमा पर बसे देवड़ा में घने वनों के बीच शिव का मंदिर है, जिसे झाड़ेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। यहां मंदिर में स्वयं उपजित शिवलिंग है, जिसके दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के भक्त भी बड़ी संख्या मंे पहुंचते हैं। बताया जाता है कि प्राचीन समय में यहां के एक ग्रामीण के घर गाय दूध नहीं देती थी, जिसके कारण वह अपने चरवाहे पर चोरी का शक करता था। ग्रामीण ने जब चरवाहे से इस संबंध में बात की तो चरवाहे ने दूध की चोरी से इंकार किया। जब गाय पर नजर रखी जाने लगी तो यह देखा गया कि गाय स्वयं एक स्थान पर नियमित रुप से अपना दूध गिराती है। उस स्थान की खुदाई करने पर वहां इस शिवलिंग को देखा गया। यहां छत्तीसगढ़ और ओड़ीसा के भक्तों ने शिव मंदिर का निर्माण किया। घने जंगल के बीच स्थित यह शिव मंदिर मानसिक शांति प्रदान करता है। यहां स्थित देवी मंदिर के संबंध में मान्यता है कि पशुओं के गुम होने के बाद यहां पशु की मूर्ति चढ़ाने पर पशु घर वापस आ जाते हैं। इस स्थान पर साल में दो बार मेला भी लगता है, जिसमें एक बार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तथा दूसरी बार महाशिवरात्रि के अवसर पर। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किए।