ग्वालियर। ग्वालियर से प्रकाशित ब्राह्मण समाज की श्रेमासिक पत्रिका ‘ब्रह्म के स्वरÓ के चतुर्थ अंक का विमोचन थियोसोफिकल सोसायटी के सभागार में डॉ. रविन्द्र शुक्ल (अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दी साहित्य भारती पूर्व शिक्षा मंत्री उ.प्र.) के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी डॉ. केशव पाण्डे द्वारा डाला गया। अध्यक्षाय उद्बोधन एम.डी. पाराशर चेयरमेन ब्राह्मण कोओपरेटिव सोयायटी एवं एमडी फाउन्डेशन द्वारा किया गया। इस मौके पर खासतौर से पं. अशोक बुधोलिया द्वारा ब्रह्म के स्वर पत्रिका के पिछले तीनों अंको की प्रतियां मुख्य अतिथि को भेंट की गई। विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रकाश मिश्रा, के.डी. शर्मा, महेश दण्डोतिया, अश्विनी पाठक, गुरूदत्त शर्मा, नरेश कटारे, जगदीश पाठक, सुरेश शर्मा, केआर चौबे, डॉ. सी.पी. शर्मा, गणेश चतुर्वेदी, ऊषा चतुर्वेदी, विपिन शर्मा, प्रवीण दुबे, सुरेश दण्डोतिया, जितेन्द्र शर्मा, मनीष दीक्षित, सचिव पाण्डे, राजेन्द्र मुदगल, देवेन्द्र भार्गव, रामाधार चौबे, विनोद मिश्रा, आदि मौजूद रहे। डॉ. केशव पाण्डे द्वारा रविन्द्र शुक्ल को शॉल-श्रीफल स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में आभार जितेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया।

You missed