पोस्ट – रेसुब पोस्ट रायपुर जिला- रायपुर मंडल टास्क टीम 1 रे.सु.ब रायपुर, जीआरपी के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त 01 आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 379, 356 आईपीसी के तहत कार्यवाही करने के सम्बन्ध में।
दिनांक 31.08.2021 को मंडल सुरक्षा आयुक्त रे सु ब रायपुर के मार्गदर्शन में समय सुबह 09.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम 1 रेसुब रायपुर के प्र आ. व्ही सी बंजारे, प्रआ.एच एस सोलंकी तथा जीआरपी रायपुर के निरीक्षक आर के बोर्झा व सहायक उपनिरीक्षक जी एस पैकरा तथा हमराह स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर में गस्त एवं चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे स्टेशन रायपुर के पीएफ न. 02 और 03 पर बिलासपुर छोर के पास घेरा बंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम पता-सौरभ बुरांडे पिता चंद्रकांत बुरांडे उम्र 30 साल, निवासी- कर्रापारा, गुरुद्वारा के पीछे, बागबहरा, थाना बागबहरा, जिला- महासमुंद (छ ग) का रहने वाला बताया और आगे पूछताछ में एक महीना पूर्व रेलवे स्टेशन रायपुर से गाड़ी संख्या 07052 छपरा सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस के ऑफ साइड से चढ़कर एक महिला यात्री के सिराहने में रखी लेडिस हैंड बैग को छीनकर चोरी करके जब कुम्हारी रेलवे स्टेशन एलसी गेट के होम सिग्नल के पास रूकी थी तब भाग हैंड बैग लेकर जाना स्वीकार किया और यह भी बताया कि नगदी 70000/- रूपए को निकाल कर सभी समान सहित लेडिस हैंड बैग को वही कही झाड़ी में फेक दिया था। उसके बताए गए जगह पर खोजबीन व तलाशी करने पर हैंड बैग नही मिला। आरोपी के बताने पर इसके ससुराल नयापारा, महासमुंद (छग) से नगदी 20000/ रुपया, बरामद कर जप्त किया गया और बाकी पैसा राशन लेन तथा जुआ खेलने मे खर्च करना बताया।
आरोपी को जीआरपी थाना रायपुर लाकर पूर्व में दर्ज अपराध क्रमांक 72/2021 धारा 379 356 आईपीसी दिनांक 13.08.2021 में संलग्न कर आज दिनांक 31.08.21 को माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया जहां से उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।