गौरेला पेंड्रा मरवाही/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब दो डायलिसिस मशीन की सुविधा जिलेवासियों को प्राप्त होगी। स्वास्थ्य विभाग के डायलिसिस प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में अब दूसरे डायलिसिस मशीन के सुविधा की तैयारियां पूरी की जा चुकी है, जिससे अब जिलेवासियों को दो डायलिसिस मशीन की सुविधा प्राप्त होगी।
जिला चिकित्सालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पूर्व में एक डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तथा डायलिसिस मशीन द्वारा अब तक 140 बार सफलतापूर्वक डायलिसिस किया जा चुका है और जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। ज्ञातव्य है कि ऐसे मरीज जो किडनी के गंभीर मरीज है एवं जिनकी किडनी फेलुवर है उन्हें डायलिसिस किये जाने की आवश्यकता पडती है एवं सभी तरह के मरीज जिन्हें डायलिसिस के लिए रायपुर या बिलासपुर जाकर डायलिसिस कराना पड़ता था उन्हें अब यह सुविधा जिला चिकित्सालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे मरीज जिनका नियमित रूप से डायलिसिस होता है और सम्भावित किडनी फेलुअर मरीज जिन्हें डायलिसिस किये जाने की आवश्यकता होती है वे सभी जिला चिकित्सालय में स्वयं इलाज करावें एवं दूसरों को भी जिला चिकित्सालय में इलाज कराए जाने की सलाह देवें । डायलिसिस के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी के लिए जिला चिकित्सालय गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।