आयोजन के दौरान दो मिनट के भाषण में टीएस सिंहदेव ने कहा, उन्होंने जीवन में ऐसे बहुत कम मंच देखे हैं, जहां पुरुष गिनती के हों और शेष महिलाएं हों। ये भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा, हमारे प्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनेक ऐसी परंपराएं स्थापित की हैं, वे निरंतर स्थापित रहेंगी।

दरअसल,  ”तीजा-पोरा तिहार” के मौके पर सीएम हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में टीएस सिंहदेव भी पहुंचे. खुद मुख्यमंत्री बघेल ने उनका स्वागत किया. खास बात यह रही कि इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव पास-पास बैठे. दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी होती रही. जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी ने टीएस सिंहदेव का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. 

मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर आज टीएस सिंहदेव सीएम हाउस पहुंचे तो आयोजन में आए सभी मेहमान मंच पर पहुंच चुके थे। पहली पंक्ति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाएं उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, सांसद फूलोदेवी नेताम और वन मंत्री मोहम्मद अकबर बैठे थे। मुख्यमंत्री के दाहिनी ओर अलका लांबा, रागिनी नायक, ज्योत्सना महंत, कवासी लखमा और जय सिंह अग्रवाल की सीट थी। मुख्यमंत्री के ठीक पीछे उनकी बेटी थीं। वहीं संसदीय सचिव शकुंतला साहू और विधायक संगीता सिन्हा भी वहीं बैठी थीं।