जैसा कि हम सभी को विदित है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस घातक वायरस के संक्रमण से बचने के लिये  सावधानी ही एक मात्र उपाय है। इसके लिये जरूरी सावधानियों के साथ भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है।
     भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने हेतु किये गए विशेष प्रबंध के तहत भोपाल, हबीबगंज एवं संत हिरदाराम नगर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा सभी यात्रियों का शारीरिक तापमान जांचा जा रहा है। भोपाल सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ऐन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा के द्वारा यात्रियों को कोविड-19 सम्बन्धी नियमों के बारे में सूचना दी जा रही है तथा कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने के साथ ही इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने, सदैव मास्क/फेस कवर पहनने, दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखने, अपने हाथों को नियमित रूप से और अच्छी तरह धोते रहने तथा रेल परिसर एवं गाड़ी के डिब्बों में साफ सफाई बनाये रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
    मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय नें यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पूर्व अपने स्वास्थ्य की जांच कर लें। सर्दी, खाँसी, बुखार होने की स्थिति में यात्रा को टालें। यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें। कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। ताकि इस घातक वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।