हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2021 को ओंकारेश्वर प्रवास के दौरान ज्योतिर्लिंग मंदिर में भगवान ओंकार के दर्शन व पूजा अर्चना के पश्चात ओंकारेश्वर पावर स्टेशन में आगमन हुआ जहॉ पर प्रशस्त कुमार दीक्षित, महाप्रबंधक (परियोजना प्रमुख) द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया साथ ही इस अवसर पर श्री सुनील जैन, महाप्रबंधक (सिविल) द्वारा एनएचडीसी ओंकारेष्वर पावर स्टेशन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
श्री जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि हिमाचल प्रदेश में एनएचपीसी लिमिटेड ने जल वि़द्युत के माध्यम से प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये है और मुझे खुशी है कि एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर एनएचडीसी लिमिटेड के रुप में ओंकारेष्वर पावर स्टेशन एवं इंदिरा सागर पावर स्टेशन के माध्यम से जल विद्युत एवं सिंचाई के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है इस कार्य के लिए उन्होनें पावर स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्यमंत्री महोदय के आगमन पर राज्य शासन एवं पावर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थें ।