दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर द्वारा आज दिनांक 01 नवंबर, 2021 को उल्लास अधिकारी क्लब, शिवनाथ रेल विहार, डब्ल्यू.आर.एस कॉलोनी रायपुर में 66 वाँ रेल सप्ताह समारोह (मंडल रेल प्रबंधक स्तर 2020-21) मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो रायपुर श्रीमती राधा गुप्ता के आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
66 वाँ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम परम्परानुसार मुख्य अतिथि श्री श्याम सुंदर गुप्ता का स्वागत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती एवं विशिष्ठ अतिथि अध्यक्षा सेक्रो रायपुर श्रीमती राधा गुप्ता का स्वागत वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक पूनम चौधरी द्वारा किया गया । अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, श्लोक उच्चारण एवं दीप प्रज्वलित कर इस समारोह का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती ने स्वागत संबोधन में कठिन परिश्रम, लगन और निष्ठा की बदौलत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी । साथ ही अन्य कर्मचारियों को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। रायपुर द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का एल ई डी डिस्प्ले के माध्यम से विस्तार से प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि 66 वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह के अवसर पर मै आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ । भारतीय रेल बहुविभागीय संस्था है जिसमे एकजुटता एवं सामंजस्य के साथ कार्य प्रणाली का श्रेष्ठ उदाहरण है । इस वृहत प्रणाली को गतिमान रखने में रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है । रायपुर मंडल माललदान में सभी मंडलो में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखता हैं। पारस्परिक सामंजस्य एवं सहयोग से हमने कोविड-19 की महामारी में भी माललदान एवं श्रमिक ट्रेनों का परिचालन कर देश हित में कार्य किया हैं हमारे चिकित्सालयों ने भी कोविड-19 में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है। उन्होंने यह भी कहा कि मै आशा करता हूँ कि आप सब ऐसे ही सेवा भावना एवं कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपनी ड्यूटी निभाते रहेंगे । मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आप लोग इसी लगन एवं निष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहेंगे एवं इस मंडल को गौरवान्वित करने में सहयोग करेंगे ।
66 वाँ रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 126 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार एवं 24 समूह पुरस्कार प्रदान किए गए।रेल कर्मियों एवं कर्मचारियों के परिजनों द्वारा तैयार किये गये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये । पुरस्कार वितरण के पश्चात् सहायक कार्मिक अधिकारी आर. शंकरन ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।