भोपाल I मध्य प्रदेश में उपचुनाव का रिजल्ट आते ही सीएमmk शिवराज सिंह ने जनहित में एक बड़े फैसले की घोषणा की है जिसके अनुसार अब पेट्रोल/ डीजल पर लगने वाले VAT पर 4% की कमी की है I जिससे कुछ राहत कुछ समय के लिए महँगाई से जनता को मिलेगी I देखिए सीएम शिवराज का ट्वीट-
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर क्रमश: 5 एवं 10 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम करने तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा पेट्रोल एवं डीजल पर 4% वेट और अतिरिक्त कर क्रमशः ₹1.5 एवं ₹2 कम करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान का अभिनंदन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के रेट बढ़ने के कारण पेट्रोल एवं डीजल की दरों में वृद्धि हुई है। जनसामान्य पर पड़ने वाले इस के भार को कम करते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले एक्साइज में बड़ी कमी करते हुए, राज्य सरकारों से भी वेट कम करने का आव्हान किया। मध्य प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने तत्काल निर्णय लेते हुए राज्य कर एवं अतिरिक्त कर में कमी करके जनता को राहत देने का कार्य किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी व संवेदनशील प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने शासन के करों में कमी करके जनता को सुविधा देने का कार्य किया है। कोरोना काल के कारण आर्थिक दिक्कतों के बावजूद संवेदनशील नेतृत्व द्वारा जनता को राहत के लिए ऐसा निर्णय लेना प्रशंसनीय एवं वंदनीय है।
अतः हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन करते हुए सादर आभार व्यक्त करते हैं।