डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस –
भारत में सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन में पहले नंबर पर डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस का नाम दर्ज है। बता दें कि यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी चलती है और कुल 57 स्टेशनों से होकर गुजरती है। यह ट्रेन अपना पूर्ण सफर तय करने के लिए कुल 82.50 घंटों का समय लेती है और कुल 4247 किलोमीटर का अंतर तय करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचती है।
न्यू तिनसुकिया बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस – भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में दूसरे क्रमांक पर न्यू तिनसुकिया बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस है। यह ट्रेन कुल 3615 किलोमीटर अंतर तय करते हुए 39 स्टेशनों पर रूकती है। यह अंतर तय करने में इस ट्रेन को करीब 65 घंटे 55 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन आसाम के न्यू तिनसुकिया से बेंगलुरु जाती है।
गुवाहाटी तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस – भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों की लिस्ट में तीसरे क्रमांक पर गुवाहाटी तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक सफर तय करती है। इस दौरान यह ट्रेन 3552 किलोमीटर अंतर तय करती है और इतना अंतर तय करने में प्रेम को करीब 64 घंटे 15 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन अपने सफर के बीच में 50 स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है।
कटरा मंगलौर नवयुग एक्सप्रेस – भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों की लिस्ट में है कटरा मंगलौर नवयुग एक्सप्रेस। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन जम्मू कश्मीर के कटरा से होकर मंगलूर की ओर चलती है। इस दौरान यह ट्रेन 12 राज्यों से होकर गुजरती है और कुल 67 रेलवे स्टेशनों पर रूकती है। यह ट्रेन कुल 3674 किलोमीटर का अंतर तय करते हुए करीब 72 घंटे और 50 मिनट में अपना सफर पूरा करती है।
कटरा कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस – भारत में सबसे लंबा सफर तय करने वाली दूसरे नंबर की जो ट्रेन है वह है कटरा कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस। यह ट्रेन वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी की ओर चलती है और कुल 3782 किलोमीटर का अंतर तय करती है। यह अंतर तय करने में इस ट्रेन को कुल 71 घंटे 40 मिनट का समय लगता है। बता दें कि इस ट्रेन की एक खासियत और है कि यह भारत के सबसे अधिक रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेन है। यह सफर के दौरान कुल 75 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए चलती है।