पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लिओन की राजधानी फ्रीटाउन में एक तेल टैंकर में धमाके के साथ आग लगने से 92 लोगों की मौत हो गई। ये लोग टैंकर से रिस रहा तेल भरने के लिए उमड़े तभी तेल में आग लग गई और फिर टैंकर में जोरदार धमाका हो गया। इससे वहां मौजूद लोग उसकी चपेट में आ गए। आग में झुलसे कई लोग सड़कों पर बिना कपड़ों के चीखते-चिल्लाते भाग रहे थे। वे इस कदर जल गए थे कि शरीर से चमड़ा और मांस लटक कर जमीन पर गिर रहा था।
पोर्ट सिटी के मेयर यवोन अकी सॉयर ने बताया कि पीड़ितों में वे लोग भी शामिल हैं जो क्षतिग्रस्त टैंकर से रिस रहे तेल को एकत्रित करने उमड़े थे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की प्रमुख ब्रिमा ब्यूरेह सेसे ने कहा कि हमें कई जले हुए शव मिले हैं। यह बेहद भयावह दुर्घटना है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बुरी तरह से जले हुए हैं। आसपास के घरों और दुकानों में भी आग लग गई है।