अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर स्टार बने छत्तीसगढ़ के जुड़वां भाइयों शिवनाथ और शिवराम की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी । बलौदाबाजार इलाके के रहने वाले ये दोनों भाई जन्म से ही शरीर से जुड़े थे और इन्हें एक जिस्म-दो जन कहा जाता था। परिजनों के मुताबिक दोनो भाइयों को शनिवार शाम बुखार आया था, जिसके बाद रविवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। हालांकि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को आत्महत्या से भी जोड़कर देखा जा रहा था । बलौदा बाजार जिले के लवन गांव में रहने वाले जुड़वा भाइयों का आखिरी वीडियो सामने आया है। इन दोनों भाइयों की मौत पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, दोनों भाइयों के इस वीडियो में वो अपने पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं। इन जुड़वा भाइयों की दो सिर चार हाथ और दो पैर थे। इनका धड़ जुड़ा हुआ था इस वजह से दुनिया भर में यह दोनों भाई काफी मशहूर थे। कई इंटरनेशनल एजेंसीज ने इन भाइयों के शरीर की संरचना पर डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी। 21 दिसंबर 2001 को बलौदाबाजार के गांव में जन्मे शिवनाथ और शिवराम अपने जन्म से ही सीने के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे। दोनों भाइयों के दो सिर और चार हाथ थे, लेकिन पैर केवल दो ही थे। जन्म के दोनों को देखने के लिए कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी उनके गांव पहुंचे थे, लेकिन इलाज नहीं हो पाया। कई तरह की परेशानियों के बावजूद दोनों भाई एक साथ खुश रहते थे और स्थानीय लोगों के बीच इनकी काफी चर्चा होती थी।