बिलासपुर I अखिल भारतीय आदिवासी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष संत कुमार नेताम ने गुरुवार को गौरेला पेड्रा मरवाही जिले का भ्रमण किया I प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी जिले प्रभार के दौरे पर रहे I उन्होंने कलेक्टर के साथ बैठक भी की I
वहीँ संत कुमार नेताम ने भी जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी से मुलाकात की और जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की I
संत कुमार नेताम ने ग्रामीण इलाकों में भी जाकर जनसंपर्क किया I
गौरेला से 35 किलोमीटर दूर लूफि पर माँ नर्मदा उद्गम स्थल तालाब पर जाकर माँ नर्मदा मंदिर के दर्शन किए I गाँव वालों की मान्यता है कि यहां से भी माँ नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है I
थोड़ा आगे चलकर संत कुमार नेताम ने वन देवी स्थल पर जाकर पत्थर चढ़ाकर वन देवी की आराधना की I संत कुमार नेताम ने बताया कि मैकाले पर्वत श्रृखंला के अंतर्गत वन समुदाय और सम्पदा भरपूर है I यहां का आदिवासी समाज वन देवी की प्रभुता और आस्था के चलते यहां आकर फूल नहीं पत्थर अर्पित करते है I ऐसी मान्यता है कि यहां पर पत्थर चढ़ाने से वन देवी प्रसन्न होती है I