गौरेला पेंड्रा मरवाही 26 नवंबर 2021/ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ ही बिचौलियों पर नकेल कसने की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को खोडरी मे राजेंद्र केसरवानी के गोदाम से लगभग 1823 कट्टा अनुपातहीन अवैध धान जप्त किया गया। जांच में अनुपातहीन धान बिना किसी सही दस्तावेज या रिकॉर्ड के विक्रय योग्य रखा पाए जाने पर तहसीलदार पेंड्रारोड की टीम द्वारा जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्ती उपरांत गवाहों के समक्ष उक्त स्थल को सील करते हुए भवन मालिक राजेंद्र केसरवानी को विधिवत सुपुर्दनामा दिया गया। 
   अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य राज्य के धान के संग्रहण की सूचना प्राप्त होने पर खोडरी स्थित राजेंद्र केसरवानी के गोदाम में भंडारीत धान की जांच की गई और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल मौका मुआयना कर जांच दलों के साथ कार्यवाही की जा रही है।कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार प्रफुल्ल रजक ,नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर , पटवारी तनुजा , सरिता , सरोज लता तथा पुलिस अमला उपस्थित रहा