भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) श्री आशीष मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री लोकेश विश्नोई , अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसियशन के डिविजनल प्रसिडेन्ट श्री भोली चौधरी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हे श्रद्धांजली स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
                इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर व भगवान बुध्द के चित्रों पर श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित किये । इस अवसर पर बुद्ध वंदना भी की गई तथा उपास्थित सभी अधिकारियों एवं  कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गईI  मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता ने संविधानशिल्पी, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधिमंत्री, भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी  के महापरिनिर्वाण  दिवस पर कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर बहूआयामी व्यक्तित्व के धनी थे । प्रत्येक मनुष्य को मानवीय गरिमा से जीने के अवसर, स्त्री- पुरुष समानता का व्यापक समर्थन किया ।  उन्होंने जो चिंतन किया वही कहा और उसी के अनुरूप किया । सम्मानपूर्वक तथा स्वतंत्र जीवन के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण बताया, जीवन एवं समाज के प्रत्येक पक्ष को बहुत गहराई से प्रभावित किया जिसका सुखद परिणाम हम आज एक विशाल एवं सुसंगठित गणतंत्र के रूप में देख रहे हैं ।
 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एशोसियशन के डिविजनल प्रसिडेन्ट श्री भोली चौधरी,  दपूमरे मजदूर कांग्रेस यूनियन से मंडल समन्वयक  डी. विजय कुमार , दपूमरे ओबीसी यूनियन से वाय रामेश्वर राव ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी के जीवन से संबंधित विषयों एवं उनकी प्रखर मेधा एवं दूरदर्शिता पर प्रकाश  डाला । इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय कुमार भारती द्वारा किया गया ।