गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में आगामी 28 एवं 29 दिसंबर को  विकासखंड मुख्यालय मरवाही के सद्भावना भवन में दो दिवसीय लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय द्वारा किया जा रहा है। शिविर में मोटरसायकल प्रवर्ग हेतु 205 रुपए तथा मोटरसायकल और एल एम व्ही प्रवर्ग के लिए 355 रुपए शुल्क निर्धारित है। शिविर का लाभ लेने के लिए जन्म प्रमाण पत्र के लिए पांचवी, आठवीं, दसवीं या पैन कार्ड की छायाप्रति आवश्यक होगा। इसी प्रकार निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र, बिजली का बिल इत्यादि दस्तावेज आवश्यक होगा। दिव्यांग आवेदकों के लिए सिविल सर्जन द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र या समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र आवेदन करते समय ऑनलाइन अपलोड किया जाना आवश्यक होगा। चालीस वर्ष से अधिक आयु के आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन चिकित्सा प्रमाण पत्र फार्म एक ए अपलोड किया जाना होगा जिसके पश्चात लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।