गौरेला पेंड्रा मरवाही/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिला परिवहन अधिकारी को जिले में संचालित सभी यात्री बसों के मालिकों को परिवहन कार्यालय द्वारा यात्री किराया भाड़ा की सूची बसों में चस्पा करने और बसों के चालक, परिचालकों को नियम अनुरूप पोशाक पहनने के निर्देश दिए गए है। इसी संबंध में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जिले से सभी रूटों में संचालित बसों में शासन द्वारा निर्धारित किराया चस्पा करने और चालक परिचालन पोशाक धारण करने के निर्देश सभी बस मालिकों को दिए गए हैं इसके साथ ही उनके द्वारा जिन बसों में किराया सूची चस्पा नहीं पाई गई उन पर चलानी कार्यवाही कर समन शुल्क की वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी यात्री बसों में शासन द्वारा निर्धारित किराया से अधिक किराया ली की जाती है तो उन बसों का परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही किए जाने हेतु अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले में विभिन्न रूटों की किराया सूची तैयार कर बसों में चस्पा करवाया गया है और बस मालिकों को भी किराया सूची उपलब्ध कराई गई है तथा यात्रियों से निर्धारित किराया से अधिक किराया लेने या किराया सूची बसों में चस्पा ना होने की शिकायत मिलने पर संबंधितो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।