छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2 जनवरी 2022 रविवार को दो पालियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम पाली में ज्येष्ठ सम्परीक्षक एवं सहायक सम्परीक्षक परीक्षा प्रातः 09ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में सहायक परियोजना क्षेत्रपाल की भर्ती परीक्षा अपरान्ह 02ः00 बजे से शाम 05ः15 बजे तक होगी। प्रथम पाली के लिए 22 परीक्षा केन्द्र तथा द्वितीय पाली के लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा द्वारा इस परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दल का गठन  किया गया है। अधिकारियों को दायित्व देकर निर्धारित परीक्षा केन्द्रो में आवश्यक व्यवस्था व निरीक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री शांति लाल टोप्पो को, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अधिकारी श्री यतिन्द्र शुक्ला को, शासकीय पॉलीटेक्निक अम्बिकापुर में गृह निर्माण मंडल के सहायक अभियंता श्री एस.के. मिंज को, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री विपिन राज मिंज को, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल रोड में जिला अंत्यावसायी सहकारी कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस तिग्गा को, शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी श्री बजरंग पैकरा को, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन में कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम.आर. भगत को, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुरवार्ड में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री धु्रव मौर्य को, हॉलीक्रास वूमेन्स कॉलेज में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के. पटोरिया को, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में जिला व्यापार एवं उद्योग के प्रबंधक श्री एल.पी. गुप्ता को, सरस्वती महाविद्यालय में लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री मोचन प्रसाद कश्यप को, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेशम विभाग के उप संचालक श्री आर.आर. गहलोत को, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री रविशंकर पांडेय को, अम्बिका मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरनीबेड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखो को, संत हरकेवल विद्यापीठ सिनियर स्कूल में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल खलखो को, सनराईज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गृह निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जीपी प्रजापति को, नेहरू विद्या मंदिर में साक्षर भारत परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता को, शासकीय आरएमडी कृषि महाविद्यालय में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.के. पैकरा को, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में श्री चुन्नूलाल देवांगन को, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में महिला बाल विकास अधिकारी श्री बसंत मिंज को तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुसंधान अधिकारी श्री डीपी नागेश को परीक्षा से संबंधित कार्यों का सुचारू रुप से संचालन करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।