त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 3 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में पंच के 1804 पदों के लिए 2188, सरपंच के 226 पदों के लिए 622, जनपद सदस्य के 30 पदों के लिए 115, जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए 15, अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। जिला पंचायत सदस्य के लिए सुरजपुर जिले में 1 पद रिक्त था, जिसके लिए 7, रायगढ़ में 1 पद के लिए 5 और बीजापुर में 1 पद के लिए 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। वही प्रदेश के 17 जिलों में जनपद सदस्य के 30 पद रिक्त थे जिसमें से बिलासपुर जिले के बिल्हा जनपद में सदस्य के 1 पद के लिए 4, तखतपुर जनपद में जनपद सदस्य के 1 पद के लिए 3, मुंगेली जिले के पथरिया जनपद में 1 पद के लिए 4, जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद में 1 पद के लिए 5, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर जनपद में 1 पद के लिए 3, बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद में 1 पद के लिए 2 और रामचन्द्रपुर जनपद में 1 पद के लिए 3, जशपुर जिले के बगीचा जनपद में सदस्य के 1 पद के लिए 5, पत्थलगांव जनपद में 1 पद के लिए 3, कुनकुरी जनपद में 1 पद के लिए 5, रायपुर जिले के अभनपुर जनपद में 1 पद के लिए 6, आरंग जनपद में 1 पद के लिए 2, बलौदाबाजार जिले के बलौदाबाजार जनपद में सदस्य के 1 पद के लिए 8, गरियाबंद जिले के छुरा जनपद के लिए 1 पद के लिए 4, गरियाबंद जनपद के लिए 1 पद के लिए 4, महासमुंद जिले के महासमुंद जनपद सदस्य के 2 पद के लिए 9, धमतरी जिले के नगरी जनपद में सदस्य के 1 पद के लिए में 5, कुरूद में 1 पद के लिए 4, बेमेतरा जिले में साजा जनपद में 1 पद के लिए 5, नवागढ़ जनपद में 1 पद के लिए 6, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुरिया, अम्बागढ़ चौकी और छुईखदान में 15 पदों के लिए 18, कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव जनपद में 1 पद के लिए 1, बस्तर जिले के तोकापाल जनपद में 1 पद के लिए 3, सुकमा जिले के कोंटा जनपद में 1 पद के लिए 1, बीजापुर जिले के बीजापुर जनपद में 1 पद के लिए 2 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं।
बिलासपुर जिले के बिल्हा जनपद पंचायत में जनपद सदस्य के 1 पद हेतु 4, सरपंच के 2 पद हेतु 0, पंच के 20 पदों हेतु 39, जनपद पंचायत मस्तुरी में सरपंच के 2 पदों हेतु 9, पंच के 10 पदों हेतु 14, जनपद पंचायत कोटा के पंच के 15 पदों हेतु 21, जनपद पंचायत तखतपुर में जनपद सदस्य के 1 पद हेतु 3 सरपंच के 4 पदों हेतु 17, पंच के 10 पदों हेतु 7, नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गयें हैं। इस प्रकार जनपद सदस्य के 2 पद हेतु 7, सरपंच के 8 पदों हेतु 27, तथा पंच के 55 पदों हेतु 91 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के जनपद पंचायत गौरेला में पंच के 2 पदों के लिए 2, सरपंच के 2 पदों के लिए 7, पेण्ड्रा जनपद में पंच के 1 पद के लिए 2, सरपंच के 1 पद के लिए 2, मरवाही जनपद में पंच के 14 पदों के लिए 27, सरपंच के 1 पद के लिए 5, अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।
सरगुजा जिले के अम्बिकापुर जनपद में सरपंच के एक पद हेतु 6, पंच के 30 पदो हेतु 31 , लखनपुर जनपद में सरपंच के एक पद हेतु 1, पंच के 20 पदों हेतु 13, उदयपुर जनपद में पंच के 6 पदों हेतु 6, सीतापुर में पंच के 7 पदों हेतु 5, मैनपाट में सरपंच के 1 पद हेतु 4, पंच के 3 पद हेतु 6, लुण्ड्रा जनपद में सरपंच के 1 पद हेतु 4 पंच के 9 पद हेतु 10 और बतौली जनपद में सरपंच के 1 पद हेतु 02, पंच के 2 पद हेतु 02 प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार पंच के 77 पदों हेतु 73 अभ्यर्थियों ने तथा सरपंच के 5 पदों हेतु 17 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।