बिलासपुर . कोविड नियमों का पालनक करते हुए बहुत ही कम लोगों की उपस्थिति में सादगीपूर्ण समारोह में जोंधरा को-आपरेटिव बैंक शाखा का फीता काटकर अपेक्स बैंक के चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर ने जिला को-अपारेटिव बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, छ.ग.पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोपाल थवाईत, अर्जुन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव, किरण यादव की उपस्थिति में उद्घाटन किया। जोंधरा बैंक की यह शाखा लोहर्सी बैंक से अलग की गई, जिसमें 3000 किसान लाभान्वित होंगे। तीन सहकारी समितियों इसके क्षेत्राधिकार में आयेंगे, सोसायटी में धान बेचने के पश्चात् भुगतान के लिए अब किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। मस्तूरी, मल्हार, लोहर्सी के बाद यह चौंथी शाखा है। कार्यक्रम के पश्चात् अपेक्स बैंक चेयरमेन बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ीया संस्कृति एवं किसानों के काम कर रही है, गांव में आर्थिक विकास हेतु रोजगार उपलब्ध करा रही है, शाखा के खुलने पर जिन प्रतिनिधियों ने प्रयास किया है, उन्हें मैं बधाई देता हूँ। जिला सहाकारी बैक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि लंबे समय से मस्तूरी के जनप्रतिनिधि, किसान, विधायक एवं कांग्रेस पदाधिकारी इस शाखा की मांग रहे थे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपेक्स बैंक चेयरमेन चंद्राकर एवं पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जी के प्रयास से यह शाखा का शुभारम्भ हो पाया, मैं इसके लिए बैंक अधिकारियों को भी धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने शाखा प्रारम्भ कराने में अपनी भूमिका निभाइ। पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने किसानों को आश्वस्त किया कि अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक होने का फायदा मस्तूरी सहित बिलासपुर जिले एवं संभाग को मिल रहा है, भूपेश बघेल सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और देश में अपनी पहचान बना रही है। कार्यक्रम को अरूण सिंह चौहान, अर्जुन तिवारी, विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, गोपाल थवाईत ने भी संबोधित किया। डॉ.बांधी ने चंद्राकर जी और प्रमोद नायक का आभार प्रकट किया कि बहुत लंबे अरसे से लंबित मांग को अपने प्रयास से सफलता दिलाई, बैंक को आधुनिक रूप से डिजीटल करने का भी प्रस्ताव दिया।
कार्यक्रम में श्याम कश्यप, विजय नामदेव, अमित पाण्डेय, अनिल कैवर्त्य, कौशल पाण्डेय, किरण तिवारी, बिन्दु जायसी, रघुराज पाण्डेय, पुत्तन दुबे सहित जोंधरा ग्रामपंचायत के सरपंच, पंच, सहकारी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि जोंधरा प्रवास के दौरान कांग्रेस नेताओं का टिकारी, मल्हार, पचपेड़ी एवं जोंधरा स्वागत हुआ।