भोपाल I मध्य भारत का अग्रणीय शैक्षणिक संस्थान पीपुल्स विश्वविद्यालय (Peoples University) की प्रो. चांसलर पद पर डॉ. मेघा विजयवर्गीय को नियुक्त किया गया है। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति (Chancellor) माननीय सुरेश नारायण विजयवर्गीय ने डॉ. मेघा विजयवर्गीय को प्रो. चांसलर पद पर नियुक्ति के आदेश आज जारी किए है।
डॉ. मेघा विजयवर्गीय विगत कई वर्षो से पीपुल्स विश्वविद्यालय में निदेशक (Director) के पद पर कार्यरत है । उनके शिक्षा , स्वास्थ्य और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए अंर्तराष्ट्रीय पुरस्कार राइजिग इंटरपिनर ऑफ द ईयर – 2012, दुबई (UAE) में सम्मानित किया गया था । वर्ष 2014 में भोपाल कैंसर रिसर्च वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महिला उद्यमिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में वर्ष 2021 में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए पीपुल्स इंस्पाइर इंडिया द्वारा एजुकेशन आइकोनिक अवार्ड से नवाजा गया । डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री (PG) हासिल करने के बाद करीब 10 वर्षो तक अमेरिका (USA ) मे ग्लोबल कॉर्पोरेट कल्चर अनुभवों को ग्रहण कर वर्ष 2010 में जब पीपुल्स ग्रुप चिकित्सा शिक्षा, जन स्वास्थ्य, और मनोरंजन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा था तब निदेशक के पद पर नियुक्त होकर मानव संसाधन (HRD), इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी(IT) एवं लोजिस्टिक्स (Logistics) जैसे महत्वपूर्ण विभागों में एक साथ कई गुणात्मक सुधार कार्य किये।
डॉ. मेघा विजयवर्गीय ने चेयरमैन सुरेश नारायण विजयवर्गीय के मार्गदर्शन और अपने कौशल नेतृत्व के तहत वर्ष 2011 में पीपुल्स विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और बहुत ही कम समय में राजधानी भोपाल मध्यप्रदेश के साथ पूरे मध्य भारत में अग्रणीय शैक्षणिक संस्थान के रूप में अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाई। जो निरंतर जारी है।
पीपुल्स यूनिवर्सिटी को दिलाई कई उपलब्धियां : –
वर्ष 2017 में देश का प्रतिष्ठित मीडिया समूह इंडिया टुडे द्वारा जारी सर्वे में पीपुल्स मेडिकल कॉलेज को मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल का बेस्ट मेडिकल कॉलेज एंड इमर्जिंग कॉलेज रैंकिंग में सम्पूर्ण भारत में सातवां (7th Ranking ) बेस्ट मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया था। इसी प्रकार वर्ष 2018 में पीपुल्स विश्वविद्यालय को क्वालिटी एजुकेशन अवार्ड , जन जागरूकता प्रोग्राम के तहत , कॉर्पाेरेट परिषद (CCLA) द्वारा दिया गया जो सिर्फ डॉ. मेघा विजयवर्गीय और उनके नेतृत्व से ही संभव हो सका है।
वर्ष 2020 में सर्वाधिक प्रसारित जी मीडिया समूह मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ द्वारा पीपुल्स विश्वविद्यालय को एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड भी प्राप्त हुआ जिसका श्रेय डॉ. मेघा के अथक प्रयासों को ही जाता है।
डॉ. मेघा विजयवर्गीय द्वारा एक किताब का प्रकाशन विदेश में भी किया जा चुका है। इस किताब का नाम है ‘‘ स्टेट्स ऑफ यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड आफ्टर 27 इयर्स ’’ जिसका प्रकाशन जर्मनी में किया गया।

Dr. Megha vijaywargia with Governor(MP) in annual function of People’s University – 2018

डॉ. मेघा विजयवर्गीय के प्रो चांसलर बनने पर समूह के सभी स्टाफ एवं सहयोगियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाये दी है।