छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में हाथियों का उत्पात फिर शुरू हो गया है। पिछले करीब 3 महीन से जिले की सीमाओं पर डेरा जमाए हाथी अब नजदीक आ गए हैं। लगातार बढ़ रही हाथियों की आवाजाही के चलते गुरुवार देर रात लोग अपने घर छोड़ जान बचा कर भाग निकले। लोगों का कहना है कि 7 दिन से परेशान हैं। आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी भी दिन में आते हैं, लेकिन रात में किसी का पता नहीं होता।
मरवाही वनमंडल के तीन तरफ हाथियों का जमावड़ा है। इसमें कोरिया जिले के कोड़ा इलाके में, कोरबा के पसान और मुंगेली के अचानकमार टाईगर क्षेत्र में करीब 60 हाथी मौजूद हैं। इन हाथियों की मरवाही क्षेत्र में लगातार आवाजाही बनी हुई है। देर रात करीब 10 बजे हाथी मरवाही के लोहारी और आसपास के गांवों में पहुंच गए। इसके बाद लोग अपने बच्चों के साथ जान बचाकर घरों से भाग निकले। इसके बाद सुरक्षित स्थान पर रात भर सड़क पर पड़े रहे।