भोपाल : आजादी का अमृत महोत्सव के यानि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र और राज्य एजेंसियों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इसी श्रंखला मेंआजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए 151 सीमा सुरक्षा बल द्वारा शानदार डॉग शो किया गया जिसमें डॉग्स ने तरह तरह के हैरतअंगेज करतब दिखाए।बल के श्री अजय कुमार, समादेष्टा एव श्री विजेन्द्र सिंह, उप – समादेष्टा द्वारा भोजपाल महा उत्सव , भेल दशहरा मैदान , भोपाल में डाँग प्रदर्शन इस प्रदर्शन को प्रस्तुत किया। सीमा सुरक्षा बल के डॉग ट्रेनर द्वारा , राज्य के सम्मानित प्रशासनिक अधिकारी , केंद्र सरकार के अधिकारी और स्थानीय नागरिक भोपाल की उपस्थिति में डॉग प्रशिक्षण का यह प्रदर्शन अद्भुत और शानदार रहा । डॉग द्वारा एक्रोबेटिक स्टंट को शानदार बताते हुए भीड़ से जोरदार तालियां बटोरीं । इस शो ने दर्शकों को अपने आकर्षक करतब से मंत्रमुग्ध कर दिया । विस्मयकारी प्रदर्शन तब और भी प्रशंसनीय एवम् उत्साहवर्धक लगेगा जब कोई इस तथ्य पर ध्यान देगा कि प्रशिक्षित सीमा सुरक्षा बल के डॉग पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर भारत की रक्षा की पहली पंक्ति की अभेद्य दीवार के रूप में खड़े बॉर्डरमैन की ड्यूटी करते समय बहुत मददगार होते हैं ।