सुनो खबर विशेष संवाददाता बनारस I नवसवंत्सर 2079 और गुड़ी पड़वा के साथ चैत्र नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हुई. ऐसे में शहर के विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा हिंदू नवसंवत्सर के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए I श्री काशी विश्वनाथ, संकट मोचन, कालभैरव, दुर्गा मंदिर के अलावा शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना व पंचांग पूजन के साथ लोगों के आरोग्य व सुख-समृद्धि की कामना की गई I
1563 साल बाद शनि-मंगल और राहु-केतु का अति दुर्लभ संयोग बन रहा है जो भाग्य, धन और लाभ देने वाला रहेगा। काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि दो अप्रैल से हिंदू पंचांग का नवसंवत 2079 शुरू हो रहा है। इसका नाम राक्षस है और राजा शनि देव रहेंगे। शनिवार को ही चैत्र नवरात्र शुरू हो जाएंगे और 10 अप्रैल तक रहेंगे।
देखिए आज की तस्वीरों में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का दृश्य-