उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड, कोंडली एसटीपी में पम्प मरम्मत के दौरान सीवर में जान गंवाने वाले कर्मियों नितेश व यशदेव के घर पहुंचे| मृतकों के परिजनों से बात कि तथा उन्हें सहायता राशि के तौर पर 10 लाख रूपये का चेक सौंपा| इसके साथ-साथ  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्देश दिए है कि पीड़ित परिवार के 1 सदस्य को जल बोर्ड में नौकरी भी दी जाए| 

श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का निर्देश है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि के लिए भटकना न पड़े और सरकार खुद उनके घर जाकर उन्हें सहायता राशि प्रदान करें| उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार ने अपने सदस्य को खोया है, ये राशि उस सदस्य की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन उसके परिवार को सम्मानपूर्वक जीवन जीने में मदद करेगी| साथ ही सरकार पीड़ित परिवार के 1-1 सदस्य को नौकरी भी देगी|   

उपमुख्यमंत्री ने कहा पम्प मरम्मत के दौरान कर्मियों की सीवर में मौत होना बेहद दर्दनाक है| सीवर की सफाई के मामले में दिल्ली सरकार ने बहुत कड़े नियम बना रखे हैं, लेकिन कई बार कुछ ठेकेदार नियमों का उल्लंघन करते हैं और सुरक्षा नियमों का पूरी तरह से पालन किए बिना मजदूरों को सीवर में उतार देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ये सुनश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी किसी भी तरह के हादसे को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस हादसे की जाँच करवा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी| 

उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह दिल्ली के बिहारीपुर गाँव में जाकर मृतक यशदेव के परिवार से मिलकर उन्हें सहायता स्वरुप चेक दिया तो वहीँ मृतक नितेश के बुलंदशहर स्थित गाँव में जाकर उनके परिजनों को चेक सौंपा|