जिले में संचालित स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, संकुल शैक्षिक समन्वयक, संकुल केन्द्र प्रभारी द्वारा स्कूलों का नियमित रूप से सघन निरीक्षण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए विगत 25 मार्च से स्कूलों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों पर अवैतनिक की कार्रवाई की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 7 अप्रैल को स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड गौरेला में 2 और मरवाही में 3 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थिति शिक्षकों को उक्त दिवस अवैतनिक किये जाने के निर्देश दिये हैं।