(चंदन अग्रवाल) गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश के लिए आज दिनांक 18 .04.2022 को रवाना हुए I
भारत स्काउट एवं गाइड के पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय जी ने शिविर के प्रतिभागियों को मंगलमय यात्रा एवं शिविर की सफलता हेतु शुभ आशीष प्रदान की I
इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा मिश्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला एवं शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौरेला के स्काउट एवं गाइड सम्मिलित हो रहे हैं इस दल के प्रभारी श्रीमती अर्चना मसीह जी हैl**जिले में भारत स्काउट गाइड संघ के गठन के उपरांत लगातार सक्रिय रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में हिस्सा ले रहे हैं, इसी माह 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मध्य प्रदेश स्थित पंचमढ़ी नेशनल हेड क्वार्टर भारत स्काउट गाइड के शिविर में जिले के 40 स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं प्रभारी सहित सम्मिलित होंगे l शिविर में जाने वाले प्रतिभागियों के पालक, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय जी एवं जिला संगठन आयुक्त श्री अंबुज मिश्रा , श्री तीरथ प्रसाद बड़गैया ,श्रीमती मीनू देवांगन जिला प्रशिक्षण आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड ,अभिषेक कुमार शर्मा जिला सचिव भारत स्काउट एवं गाइड एवं sages सेमरा के प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार तिवारी ,रामकृष्ण कश्यप स्काउटर, ने प्रतिभागियों को पेंड्रा रोड स्टेशन से विदा किया l