27 अप्रैल 2022: यूएसएससी (एकीकृत साझा सेवा केंद्र) एनटीपीसी के तत्वावधान में पहली विक्रेता बैठक आज नवा रायपुर स्थित उनके कार्यालय में आयोजित की गई। श्री रमेश बाबू वी, निदेशक (प्रचालन) एनटीपीसी लिमिटेड ने एएम अस टीम्स के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया।क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र II एवं यूएसएससी) श्री ए.के पांडे ने बैठक को संबोधित करते हुवे अखिल भारतीय आधार पर सामग्री और सेवाओं की खरीद के लिए एनटीपीसी के रोडमैप को साझा किया। साथ ही उन्होंने विक्रेताओं को एनटीपीसी के मापदंड एवं आवश्यकता के अनुरूप अपनी क्षमता विकसित करने का भी अनुरोध कियाविक्रेताओं का स्वागत करते हुवे श्री सुभाष गर्ग, महाप्रबंधक (पीपीजी-1) ने यूएसएससी के अंतर्गत अनुबंध, सूचीकरण और थोक खरीद के कामकाज की जानकारी दी।बैठक में लगभग 70 विक्रेताओं ने भाग लिया , जिसमें बीएचईएल, सीमेंस लिमिटेड, एलएंडटी-एमएचआई पावर बॉयलर, जीई पावर इंडिया लिमिटेड आदि जैसी प्रमुख कंपनियां उपस्थित थी। मंच विभिन्न विषय पर विचार-विमर्श किया गया तथा प्रतिभागियों द्वारा बहुमूल्य सुझाव दिए गए और विभिन्न मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे गए।इस अवसर पर श्री ए के त्रिपाठी, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवा), श्री आशीष कुंडू, समूह महाप्रबंधक (सीपीजी -1), श्री के॰एल महोबे, महाप्रबंधक (सीपीसी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

You missed