GPM(चंदन अग्रवाल) : शनिवार (07.05.2022) को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा जिला-गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के सभा कक्ष में जिले में दिनांक 11.05.2022 से 20.05.2022 तक माननीया कलेक्टर गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय जी के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देश में होने वाले समर कैम्प के संबंध में प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें सेमरा में होने वाले समस्त गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा किया गया। सभी गतिविधियों के प्रभारियों ने अपने सुझाव दिए। जिसे पंजीबद्ध कर क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया गया। समर कैम्प में सभी गतिविधियां छात्रों के लिए आनन्ददायी व खेल-खेल में सीखने की विधा पर आधारित होगा। समर कैम्प की गतिविधियों में डांस क्लास प्रभारी श्रीमती स्वप्निल पवार, श्रीमती नाजिश रहीम, क्ले मॉडलिंग प्रभारी श्रीमती पद्मावती नामदेव, स्प्रे पेंटिंग प्रभारी श्रीमती जेरिका सिंह तोमर, स्पंज पेंटिंग प्रभारी श्रीमती रचना शुक्ला, लेडी फिंगर प्रिंट पेंटिंग प्रभारी श्रीमती अर्चना तिवारी, स्टोन पेंटिंग प्रभारी सुश्री नेहा तिवारी, व्यक्तित्व विकास प्रभारी श्री बी. के. वर्मा एवं श्री हरीश शर्मा, पॉट डेकोरेशन प्रभारी श्रीमती राजश्री कुम्भज, वेजीटेबल सलाद डेकोरेशन प्रभारी सुश्री आशालता वैष्णव, ग्रेन डेकोरेशन प्रभारी सुश्री उषा साहू, बाटल डेकोरेशन प्रभारी श्रीमती जेरिका सिंह तोमर, अबेकस प्रभारी श्री प्रेम वैश्य, मैथ्स वर्किंग मॉडल प्रकार श्री लक्की यादव, पेपर क्राफ्ट प्रभारी सुश्री प्रीति सिंह, गायन प्रभारी श्रीमती हेमलता सिंह, श्री संजय सोनी , वादन प्रभारी श्री रमेश प्रधान, श्री अमित शर्मा, कैलियोग्राफी प्रभारी श्रीमती मोनालिसा बनर्जी हैं। उपरोक्त सभी गतिविधियों का संचालन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेमरा के प्रांगण में प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार तिवारी जी नोडल अधिकारी के संयोजकत्व में आयोजित किया जायेगा।