जबलपुर 08 मई। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक के नेतृत्व में रेलवे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ की सुविधाएं उपलब्ध कराने में पमरे के केंद्रीय चिकित्सालय एवं मंडलों की स्वास्थ्य इकाईयां हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभा रही है । गौरतलब है कि पमरे पर 07 चिकित्सालय एवं 19 स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध है जिनके द्वारा रेल लाभार्थियों को समुचित ईलाज की सुविधा उपलब्ध है । पमरे पर अप्रैल माह में चिकित्सा विभाग की उपलब्धियाॅ निम्न हैं ।
1. पश्चिम मध्य रेल के चिकित्सालयों में माह अप्रैल में 71172 ओ.पी.डी. एवं 2003 मरीजों का आई.पी.डी. मरीजों का ईलाज किया गया।
2. पमरे के चिकित्सा विभाग द्वारा *माह अप्रैल 2022 में 272 मरीजों का माइनर, 58 मरीजों का मेजर एवं 02 मरीजों का विशेष ऑपरेशन* किया गया है ।
3.पश्चिम मध्य रेल द्वारा निजी चिकित्सालयों को मान्यता प्रदान कर कुल 47 अधिकृत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से पश्चिम मध्य रेल के रेल लाभार्थियों को सुविधा प्रदान की जा रही है।
4.पमरे के चिकित्सालयों में राज्य सरकार के सहयोग से हेल्थ केयर वर्कर, आर.पी.एफ स्टाफ, रेलवे स्टाफ एवं उनके परिजन, सेवानिवृत कर्मचारी, तथा नाॅन रेलवे का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही 12 साल से 18 साल के बीच के बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।
5. पश्चिम मध्य रेल के केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर एंव विभिन्न मंडल रेल अस्पतालों में निम्न मशीने प्राप्त हुई है जिनके द्वारा बेहतर तकनीक से मरीजों का इलाज किया जा रहा है ।
हाई फ्रीक्वेंसी सी-आर्म मशीन । ईएनटी ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप मशीन ।
फंक्शनल एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी मशीन ।
एनडी वायएजी लेजर मशीन ।
क्लीनिक कैबिनेट मशीन ।
6. पमरे के केन्द्रीय चिकित्सालय जबलपुर में कार्मिक विभाग द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य एवं कैंसर जाॅच कैम्प का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 38 महिला कर्मचारी ने भाग लिया एवं लाभांवित हुई I