सुनो खबर डेस्क I भारतीय रेल्वे यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ सफर को आरामदायक बनाने के लिए प्रयोग करती रहती है I स्टेशन पर फ्री WI-FI सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ स्टेशन पर नवजात शिशु के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था जैसी सुविधा भी रेल्वे उपलब्ध कराता आ रहा है I
वहीँ प्रायोगिक तौर पर मातृत्व दिवस (Mother’s Day) ke उपलक्ष्य में रेल्वे मंत्रालय ने लखनऊ मेल की गाड़ीसंख्या 12229/30 के कोच बी-4 में सीट नंबर 12 और 60 में नवजात शिशु के लिए बेबी सीट फिट की है ताकि माँ और बच्चा दोनों यात्रा का सफर सुकून से तय कर सकें I
रेल्वे द्वारा यह प्रायोगिक तौर पर बेबी सीट फिटिंग की गई है I देखिए रेल्वे द्वारा ट्वीट कर दिखाई फोटो-